26 अगस्त को हमारे विद्यालय के छात्र अनुभाग की अन्तर्सदनीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में तीनों सदनों से वक्ताओं ने उत्साह एवं उमंग से भाग लिया। सदन में रखा गया प्रस्ताव अत्यंत प्रासंगिक था - “सोशल मीडिया समाज के संगठन से अधिक विघटन का कारण बन गया है।”
·
प्रतीक सिब्बल
दशम् (ड)